शिवपुरी। सदर बाजार में युवा सर्राफा एसोसिएशन द्वारा नौपते की गर्मी को देखते हुए बाजार में आने वाले ग्राहकों और किसानों के लिए सर्बत की व्यवस्था की गई है। ऐसोसिएशन के सदस्य प्रतिदिन अलग-अगल पेयपदार्थों के द्वारा समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। एसोसिएशन के सदस्य रिकिन कोचेटा ने बताया कि यह कार्य इसी वर्ष से शुरू किया गया है। विगत वर्षों में एसोसिएशन द्वारा पानी की प्याऊ लगाई जाती थी, परंतु इस बार गर्मी की अधिकता को देखते हुए ठंडे सर्बत की व्यवस्था की गई है। इसी तारत य में आज नौपते के तीसरे दिन रसना सर्बत पिलाया गया। इस एसोसिएशन में प्रमुख रूप से रिकिन कोचेटा, आदित्य गर्ग, नवीन सांखला, पंकज जैन, रचित गर्ग, विक्रम धाकड़, हर्ष मित्तल, परिवेश जैन, प्रशांत मित्तल, मोहित बिंदल, शीतल जैन आदि शामिल हैं।