क्रांति के अनिस्नान के आत्महत्या के मामले में पति को बनाया गया आरोपी

शिवपुरी। खनियांधाना क्षेत्र के ग्राम अचरौनी में विगत वर्ष 5 नवम्बर 2014 को क्रांति जाटव द्वारा मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति को आरोपी बनाया गया है।

उक्त आरोपी पति मृतिका पर पिता की जमीन बेचकर रुपये लाने के लिए दबाव बनाता था और उसकी मारपीट कर उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करता था जिस कारण  उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामकिशन जाटव के खिलाफ धारा 306 आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रांति जाटव ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिस पर मृतिका के भाई महेश जाटव ने आरोप लगाया था कि उसका जीजा रामकिशन उसकी बहन को तरह-तरह से प्रताडि़त करता था जिसकी शिकायत उसकी बहन उससे करती थी और उसी की प्रताडऩा से तंग आकर क्रांति ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने इन आरोपों की जब जांच की तो उसमें ज्ञात हुआ कि आरोपी आरोपी क्रांति को परेशान करता था और उसकी मारपीट भी करता था जिससे तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने आरोपों की सत्यता जानने के बाद प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।