शिवपुरी। पायलेट परियोजना के तहत जलसंसाधन संभाग शिवपुरी के तहत जिले के 65 पुराने तालाबों के मर मत, जीर्णोद्वार नवीनीकरण के कार्य उपरांत शेष बची राशि में से 8 तालाबों पर सौदर्यीकरण एवं जीर्णोद्वार का कार्य किया जाएगा।
जिसका अनुमोदन जिला कलेक्टर राजीव दुबे की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति (डी.एल.आई.सी.) बैठक में लिया गया। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर ने जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि तालाबो के मर मत एवं जीर्णोद्वार के जो कार्य किए जाए उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में जनसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री भागीरथ छीपा ने बताया कि भारत सरकार जलसंसाधन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जलसंसाधन संभाग शिवपुरी के तहत जिले के 65 पुराने तालाबो की मर मत नवीनीकरण एवं जीर्णोद्वार कार्य पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शामिल किए गए थे।
जिसके लिए 4128.00 लाख की स्वीकृति प्रदाय की गई। जिसके विरूद्ध 3499.10 लाख का बजट प्राप्त हुआ। जिसमें से 3276.27 लाख रूपए की राशि व्यय की गई। शेष बची राशि में से 8 तालाबों की मर मत, जीर्णोद्वार एवं नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
जिसमें सिरसौद न बर-2 तालाब, धपोरा तालाब, सेमरी तालाब, नागदा तालाब, फूटीवार तालाब, झालोनी तालाब, खोड़ तालाब नंबर-1, हरथौन तालाब शामिल है। उन्होनें बताया कि कार्य होने से तालाबो की सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी। जिससे कृषि उत्पादन में भी वृद्धि के साथ क्षेत्र का जलस्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि जलसंसाधन विभाग द्वारा पांच मध्यम और 46 लघु सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से वर्ष 2014-15 में 31 हजार 976 हेक्टेयर क्षेत्र में रवी सिंचाई गई।