शिवपुरी। कलेक्टर राजीव दुबे द्वारा सर्पदंश के दो प्रकरणों में प्रत्येक मृतक के परिजन को 50 हजार रूपए के मान से कुल 1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
ग्राम सिंघराई तहसील कोलारस निवासी श्यामवती पत्नी ऊधमसिंह जाटव की सर्पदंश से मृत्यु होना पाया गया है। मृतिका के वारिसन पति ऊधम पुत्र प्रभूलाल जाटव निवासी ग्राम सिंघराई तहसील कोलारस को 50 हजार की रााशि स्वीकृत की है।
इसी प्रकार मृतिका ववलेश पत्नी उदयराज धाकड़ निवासी ग्राम सिंघराई तहसील कोलारस की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक के वारिस पति उदयराज पुत्र शंकरसिंह धाकड़ निवासी ग्राम सिंघराई तहसील कोलारस को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।