शिवपुरी। दिनारा के ग्राम वीरपुर में एक चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस घटना में अज्ञात दर्जन भर बदमाश घर के लोगो को बंदूक की नौंक पर लूटकर ले गए वही पुलिस ने इस मामले में साधारण चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। जबकि पीडि़त का कहना है कि उसके साथ यह वारदात बदमाशों ने बंदूक की नौंक पर दी है। बदमाश इस घटना में करीब २ लाख से अधिक के जेवर लूट कर ले गए वही पुलिस ने इसे चोरी बताते हुए केवल ७० हजार रूपए के चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को चलता कर दिया।
ग्राम वीरपुर निवासी अंनत सिंह जाटव व उसके भाई धर्मेन्द्र दोनो एक साथ एक ही घर में निवास करते है। बुधवार की रात दोनो भाइयों के घर पर अज्ञात दर्जन भर बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने दोनो भाइयों को बंदूक की नौंक पर ले लिया और अनंत की पत्नी के करीब २ लाख के जेवरात सहित कुछ नकदी लूटकर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर पीडि़त भाईयों ने दिनारा पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने इस डकैती की घटना को बड़े साफ तरीके से चोरी की घटना में बदल दिया और चोरी गए माल की कीमत भी केवल ७० हजार रूपए दर्शाइ है।