शिवपुरी। एक कार चालक की लापरवाही के कारण पुलिस थाना कोतवाली थानांतर्गत आने वाले ग्राम नौहरी में एक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। युवक को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
जहां युवक का उपचार जारी है तो वहीं कार चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने मामला पंजीबद्घ कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुासर बड़ी नौहरी निवासी धारा सिंह बंजारा अपनी बाईक से किसी काम से नौहरी से निकलकर शिवपुरी शहर की ओर जा रहा था कि तभी दूसरी तरफ से आ रही ऑल्टो कार क्रमांक यू.पी.93 एएम 6066 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अनियंत्रित रूप से धारा सिंह की बाईक में जोरदार टक्कर दे मारी।
घटना होते ही धारा सिंह काफी दूर जाकर गिरा और उसके सिर व हाथ-पैर में चोट आई जिसे स्थानीय नागरिकों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कार चालक मौके से भागने की फिराक में था कि तभी नागरिकों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उसे पकड़ा दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर विवेचना में ले लिया है।