घर के आंगन में लहलहा रहा था गांजा, 12 किलो के पेड़ जप्त

शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने शहर के लुधावली क्षेंत्र में रहने वाले एक युवक के घर के आंगन में लहलहा रहे गांजे के पेड़ जप्त किए है। जप्त किए गए पेड़ो का बजन 12 किलो बताया जा रहा है।

हालांकि सूखने के बाद करीब 3 किलो गांजा रह जाएगा जिसकी कीमत करीब 30 हजार रूपए बताई जा रही है। पुिलस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

टीआई देहात केएम गौतम को सूचना मिली कि लुधावली निवासी हरि (29) पुत्र अखे सिंह यादव के घर में गांजे के पेड़ उग रहे है। सूचना पर से पुलिस टीम ने मंगलवार को सुबह हरि के घर में दबिश दी तो हरि के घर के आंगन में गांजे के पेड़ लहलहाते हुए मिले।

पुलिस ने पूरे पेड़ो को जप्त किया तो वे 12 किलो के बजन के मिले जिनकी कीमत 30 हजार रूपए बताई जा रही है। बताया गया है कि हरि के घर में यह गांजे के पेड़ कई महिनो से लगाए जा रहे थे और वह गांजे बेचने का कार्य कई दिनों से कर रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।