परिवार अंदर था, बाहर से ताला लगा जला दी झोपडी

बैराड। बैराड नगर के बरोद के पास निचली बस्ती में आज्ञात लोगो द्वारा एक गरीब की झोपडी को जलाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिल्लू पुत्र सुल्तान शाह उम्र 32वर्ष अपने परिवार के साथ झोपडी बनाकर रहता है।
रात में सोते समय आज्ञात लोगो द्वारा आग लगा दी। परिवार अन्दर सोता रहा जब आग जलते-जलते परिवार के लागो के पास पहुची तो परिवार बुरी तरह से डर कर भागने की कोशिश करने लगा। दरबाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरबाजे में बाहर से ताला लगा हुआ था। व मुश्किल दरवाजे को तोडकर बाहर निकला। आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन कोशिश करते करते गरीब की झोपडी जलकर खाख हो गई। इस आगजली की घटना में परिवार का लगभग 50 हजार रूप्ये का सामान जलकर खाख हो गया। इस मामले में फरियादी चिरोजीलाल रावत कप्तान रावत हुकमी हरिसिंह रावत रहे जबकि अपराधी माधों,अतरसिंह,नरेश,बचनू,प्रकाश जाति परिहार रहे। जिन पर धारा 323,324,294,506,34 आई.पी.सी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!