सीईओ के भाई ने एएनएम का हाथ पकड़ा और जमीन पर पटक दिया...

शिवपुरी। पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एक एएनएम ने जिला पंचायत के एडशिनल सीईओ के भाई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैै।

जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर में पदस्थ 28 वर्षीय एएनएम अपनी डयूटी पूरी कर बुधवार को शाम करीब 7 बजे घर वापस जा रही थी। इसी दौरान एनआरसी कक्ष के पास कस्बे में रहने वाला सत्येन्द्र नरवरिया मौके पर आ धमका और उसने बुरी नीयत के चलते एएनएम के साथ छेड़छाड़ कर दी।

महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसका हाथ मरोड़कर उसे जमीन पर पटक दिया। बमुश्किल एएनएम सत्येन्द्र के चंगुल से छुटकर मौके से भागी और अपनी इज्जत व जान बचाई। बाद में पीडि़ता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक जिला पंचायत में अतिरिक्त सीईओ के पद पर पदस्थ एनएस नरवरिया का छोटा भाई है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!