आरक्षित ग्राम पंचायतों में सचिवों पर फर्जी मतदाता सूची तैयार करने का आरोप

शिवपुरी। पंचायत चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित ग्राम पंचायतों में फर्जी तरीके से मतदाता सूची में ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा बाहरी लोगों के नाम जोडऩे का आरोप एकता परिषद के जिला संयोजक रामप्रकाश शर्मा ने लगाया है।
श्री शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 15 सित बर तक ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने थे, लेकिन इसके बाद भी पंचायत के सचिवों ने बाहर के लोगों को फर्जी नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। श्री शर्मा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों के नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। उनके नाम निरस्त किए जाकर दोषी पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की जाए।