एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार: क्राईम ट्रेंकिग मशीन के नाम से पहचाने जाने लगे थे

शिवपुरी। एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार का ट्रांसफर शिवपुरी से खडंवा हो गया है। लेकिन उनके कार्यकाल को शहर कभी नही भूल सकता है। उन्होने डकैती के 100 प्रतिशत केस ट्रेस करने की सफलता प्रात्त की थी इस कारण उनका नाम विभाग में क्राईम ट्रैकिंग मशीन के नाम से भी पहचाने जाने लगे थे।

सबसे पहले उन्है ये नाम शिवपुरी सामाचार डॉट कॉम ने ही दिया था,एस पी सिकरवार ने जितनी प्रेस वार्ता अपने कार्यकाल में कराई थी उतनी किसी भी एस पी नही कराई। एसपी सिकरवार का मात्र डेढ साल के कार्यकाल में बैराढ थाने से रेवाडी का अपहरण बिना किसी पैसे से सकुशल वापिसी आना चर्चा में रहा।

एसपी सिकरवार ने अपने शिवपुरी के कार्यकाल में 100 प्रतिशत डकैती और बडी चारी मेे 55 प्रतिशत, लूट के केसो में 65 प्रतिशत एंव मर्डरो में 90 प्रतिशत सफलता प्राप्त की थी। एसपी सिकरवर क्राईम को ट्रेस करने की कार्यशैली के कारण ही, वह क्राईम ट्रैकिंग मशीन  के नाम से संबोधित किए जाने लगे थे।