भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी का शपथग्रहण कार्यक्रम

शिवपुरी। समाजसेवा के लिए जरूरी नहीं है कि सदस्य शपथ लेने के लिये हजारों रुपये खर्च कर कार्यक्रम आयोजित करें, जबकि होना यह चाहिए कि शपथ हृदय से लेनी चाहिए,यदि हमारे मन में सच्ची समाजसेवा का भाव है तो ऐसे आयोजनों में राशि व्यय कम हो और शेष राशि का उपयोग अन्य ऐसे कार्यों में होना चाहिए जिनकी जरूरत समाज के उस वर्ग को है जो अपना जीवन यापन करने में असक्षम है उक्त उद्गार व्यक्त किए
भारत विकास परिषद संस्था के राष्ट्रीय मंत्री अरूण डागा ने जो स्थानीय पर्यटक सूचना केन्द्र पर भाविप शाखा शिवपुरी के दायित्व ग्रहण समारोह एवं शरदोत्सव कार्यक्रम को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी कुमार माहेश्वरी ने की जबकि शपथ विधि अधिकारी श्यामबिहारीशर्मा ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मंचासीन अन्य अतिथियों में निवृत्तमान अध्यक्ष विजय जैन पारख, सचिव हेमंत ओझा व वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा सांड एवं सचिव अनिल उपाध्याय व शाखा के पदाधिकारी सतीश शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन आकांक्षा गौड़ एवं डॉ.श्रीमती रीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ शरदोत्सव कार्यक्रम भी मनाया गया। जिसमें शहर के यातिनाम कलाकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई। स्वागत भाषण निवृत्तमान अध्यक्ष विजय जैन द्वारा दिया गया। इस वर्ष खर्चे की महत्वतता को ध्यान में रखते हुए समिति के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया था कि वे शपथ ग्रहण का अलग समारोह न करते हुए शरदोत्सव के कार्यक्रम में ही शपथ लेंगे। उनके इस निर्णय की मु य अतिथि अरूण डागा ने सराहना की।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अश्वनी माहेश्वरी ने प्रांतीय संगठन मंत्री उमेश शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि जिलेभर में भारत विकास परिषद श्रेष्ठ समाजसेवी संस्था बनकर उभरी है जिसका जीता जागता प्रमाण है शिवपुरी में तीन शाखा और कोलारस में नवीन शाखा का विस्तार। कार्यक्रम में पूर्व सचिव हेमंत ओझा ने पूर्व कार्यकाल के कार्यों का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया, साथ ही नवीन अध्यक्ष प्रेरणा सांड़ ने 2014 में हुए नवीन कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए यह भी कहा कि जो पैसा शपथ ग्रहण समारोह में होता उसकी जगह इस पैसे का उपयोग जरूरतमंदों के लिये किया जायेगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर में पूर्ण सहयोग देने पर डॉ. अपूरवा जैन का स्मृति चिह्न देकर स मान किया गया एवं स्थायी प्रकल्प के तहत जेजेआर हाई स्कूल संचालिका श्रीमती बागरा जी ने भी उद्बोधन दिया। आभार प्रदर्शन अनिल उपाध्याय द्वारा किया।

वर्ष 2014-15 के लिए नई टीम ने ली शपथ
वर्ष 2014-15 के लिए नए पदाधिकारी व सदस्यों ने शपथ ली जिसमें अध्यक्ष प्रेरणा सांड़, सचिव अनिल उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, वीरेन्द्र वशिष्ठ, श्रीमती स्नेहलता शर्मा, सहसचिव अभय कोचेटा, सहकोषाध्यक्ष अनिल राठी, प्रचार संयोजक आनंद गुप्ता, पुनीत जैन, महिला संयोजक श्रीमती साधना जैन, महिला सहसंयोजक श्रीमती सुमिता कोचेटा को शपथ विधि अधिकारी प्रांतीय सचिव श्यामबिहारी शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी सदस्यों में विजय जैन, हरिशचरण गुप्ता, संजीव अग्रवाल, सेंकी अग्रवाल, हृदेश गोयल, डॉ.राजेन्द्र गुप्ता, डॉ.मुकेश जैन, डॉ.अंजना जैन, डॉ.व्ही.सी.गोयल, डॉ.अपूर्वा जैन, डॅा.दिनेश जैन, भानू बंसल, रविन्द्र गोयल, संजीव जैन, रीतेश जैन, श्रीमती रीता गुप्ता, श्रीमती सरला वर्मा, श्रीमती मंजू अरोरा, श्रीमती अल्का गुप्ता ने शपथ ली। इसके अलावा 08 नए सदस्यों जिसमें संतोष वर्मा, डॉ. पीके विश्वास, रविन्द्र दुबे, दीपक पचौरी, विवेक शिवहरे, गौरव चौधरी, अमित ाार्गव, अतुल सिंह ने भी भाविप की सदस्यता ग्रहण की और इन्हें भी शपथ दिलाई गई।