पुरानी रंंजिश पर से युवक को लाठियों से पीट-पीट कर किया अधमरा

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेंत्र के ग्राम ऐसवाया में रहने वाले एक युवक के साथ बीती रात उसके पड़ौसी ने पुराने विवाद के चलते लाठियों से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया।

बाद में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मेडीकल रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला कायम होते ही पुलिस ने आरोपी को चंद घंटो बाद हिरासत में भी ले लिया।

ग्राम ऐसवाया में रहने वाला राकेश जाटव अपने घर के बाहर बैठा था तभी उसी के पड़ौस में रहने वाला युवक मलखान पुत्र छिंगा जाटव मौके पर आया और पुरानी रंजिश के चलते लाठियों से राकेश पर हमला बोल दिया। हमले में राकेश के सिर में गंभीर चोटे आई है जिसके चलते उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसके मेडीकल परीक्षण के उपरांत आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना के कुछ घंटो बाद ही आरोपी को गिर तार कर लिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!