तीन उप वनक्षेत्रपाल से बने क्षेत्रपाल

शिवपुरी। अपनी सेवा कार्य से म.प्र. वन कर्मचारी संघ का झण्डा ऊंचा करने वाले तीन वन कर्मचारियों को उनके कर्तव्य का निर्वहन करते हुए विभाग द्वारा पदोन्नति प्रदान की गई। गत दिवस आयोजित एक सादा समारोह में इन वनकर्मियों को पदोन्नति बैज लगाकर इनकी उपलब्धि की प्रशंसा की गई।
इन वनकर्मियों में वनवृत्त अंतर्गत आने वाल उप वन क्षेत्रपाल से वन क्षेत्रपालन बने बृजेशकुलश्रेष्ठ जो डिपो प्रभारी थे वह पदोन्नत होकर अब माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में वन क्षेत्रपाल का दायित्व संभालेंगें, वनवृत्त के ही राजवीर सिंह राजपूत जो उडऩदस्ता प्रभारी थे वह अब पदोन्नत होकर श्योपुर में क्षेत्रपाल बनेंगें एवं देवीप्रसाद शर्मा विशेष कर्तव्य के तहत पदोन्नत होकर श्योपुर में वन क्षेत्रपाल पदस्थ किए गए है। इन पदोन्नत कर्मचारियों को मु य वन संरक्षक रमेश श्रीवास्तव द्वारा स्टार बैज लगाया गया और अपनी शुभकामनाऐं दी। इस मौके पर इन वनकर्मियों के प्रमोशन पर बधाई देने वालों में मप्र वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल, कपिल शिवानी, एम.आर.निवासकर, राजेन्द्र शाह, राजेन्द्र शर्मा, रामकुमार केवट, आनन्द सिंह विष्ट, प्रहलाद शर्मा, राजेन्द्र राणा, वल्काराम, खालिद एवं मोहन आदि शामिल है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!