शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने कोलारस थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह राठौर, हवलदार गोकर्ण प्रसाद तिवारी, आरक्षक इम्तियाज और धर्मेन्द्र सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है।
विदित हो कि डीजीपी सुरेन्द्र सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आदेश दिया था कि जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ न्यायालय में कोई भी मामला विचाराधीन है।
उन पुलिसकर्मियों को फील्ड (थानों) में नहीं रखा जाए। इसी पर कार्रवाई करते हुए कोलारस, तेंदुआ और रन्नौद थानों में पदस्थ उक्त पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया।