200 रूपए लेकर लिखी पुलिस ने दलित महिला की शिकायत

शिवपुरी। सतनवाड़ा के ग्राम चिटोरा में रहने वाली एक महिला ने सतनवाड़ा पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके साथ हुई मारपीट की शिकायत करने जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के नाम पर उससे 200 रूपए ले लिए साथ ही दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं की, केवल अद्म चैक काटकर उसे पकड़ा दिया गया।
इसके अलावा थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में जो कार्रवाई होना थी वह मैंने कर दी है अब तु हेें जहां जाना हो चली जाओं कोई फर्क नहीं पड़ता।

ग्राम चिटौरा में रहने वाली महिला गोमती जाटव के साथ किसी बात को लेकर बीते रोज उसी गांव में रहने वाले रामेश्वर, सुंदर व मनीषा जाति जाटव ने मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट कर दी। घटना के बाद पीडि़ता शिकायत दर्ज कराने सतनवाड़ा थाने पहुंची जहां उसने पुलिस में पूरी घटना बताई तो पहले पुिलस ने महिला से रिपोर्ट लिखवाने के नाम पर उससे 200 रूपए ले लिए और बाद में केवल अद्म चैंक काटकर मामले को निबटा दिया। पीडि़त महिला ने पुिलस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराते हुए उसे न्याय दिलाने की मांग की हैै।