अब विलंब शुल्क के साथ भरे जाएंगे कॉलेज के आनलाइन नामांकन

शिवपुरी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को आनलाइन नामांकन भरना अनिवार्य किया गया है। महाविद्यालय परीक्षा में आन लाइन नामांकन की अंतिम तिथि 30 सित बर निर्धारित थी, अब छात्र छात्राओं को विलंब शुल्क के साथ आनलाइन नामांकन भरना होगा। नामांकन फार्म जमा नहीं होने पर छात्र परीक्षा से वंचित रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य डॉ. के.के. जैन ने बताया कि सत्र 2014-15 में विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन प्रक्रिया आनलाइन प्रारंभ की गई है। स ाी छात्र छात्राओं को अपना नामांकन रजिस्ट्रेशन एमपी आनलाइन के माध्यम से कराना अनिवार्य है। जिन छात्रों ने स्नातकोत्तर कक्षाओं में अथवा एलएलबी कक्षाओं में प्रवेश लिया है, तथा जिनका नामांकन जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में दिया जा चुका है, को भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। 

इसके साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो अन्य विश्वविद्यालयों से आए हैं, उन्हें भाी आनलाइन नामांकन कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परीक्षा में आन लाइन नामांकन की अंतिम तिथि 30 सित बर निर्धारित थी, अब छात्र छात्राओं को विलंब शुल्क के साथ आनलाइन नामांकन भरना होगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के सीसीई 9 से 20 अक्टूबर के बीच संपन्न होना प्रस्तावित हैं। छात्र छात्राएं विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव से स पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।