अग्रवाल समाज में अध्यक्ष पद के लिए घमासान, राकेश गर्ग आगे

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा अध्यक्ष पद के लिये चुनाव प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। क्योंकि अध्यक्ष पद के लिए किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है।

अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार अपना भाग्य तलाश कर रहे हैं। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में शीतल जैन, राकेश गुप्ता टिल्लू, रीतेश जैन, भानु गुप्ता और मथुरा प्रसाद संघर्ष की दौड़ में शामिल हैं।  चुनाव अधिकारी हरिओम पड़ोरा वाले एवं एलडी गुप्ता बनाये गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 सितम्बर को होने वाले इन चुनावों की वोटिंग का समय प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक रखा गया है। तत्पश्चात उसी दिन परिणाम घोषित किये जायें। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा के होने वाले चुनावों के लिये पांच उ मीदवारों ने अपने फार्म भरे हैं।

जिसमें चौधरी शीतल जैन और राकेश गर्ग (टिल्लू) ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत फूंक दी है। पूर्व में अध्यक्ष रहे चौधरी रीतेश जैन भी इस चुनावी मैदान में पुन: अपना झंडा गाढ़े हुए हैं। इसके अलावा मथुरा प्रसाद गुप्ता, भानू गुप्ता भी चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये अपनी सहभागिता बनाये हुए हैं।

पांच उम्मीदवारों के बीच होने वाले इस चुनाव में सभी उम्मीदवार अपने-अपने रिश्तेदारों, सहधर्मी भाइयों को रिझाने के लिये जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। घर-घर कन्वेसिंग, फोन, फेसबुक, ट्यूटर, वाट्सअप, समाचार एवं अन्य साधनों से मतदाताओं को अपनी ओर खींचने का क्रम जारी है।

अध्यक्ष नहीं सेवक बनकर करूंगा कार्य: राकेश गर्ग (टिल्लू)
प्रबल दावेदारी के साथ चुनाव मैदान में उतरे राकेश गर्ग भटनावर वालो का कहना है कि समाज हित के  लिये किये कार्यों में उनकी सहभागिता हमेशा रही है। वे अध्यक्ष बनकर समाज की सेवा करना चाहते है। उन्होने समस्त अग्र बंधुओ से निवेदन किया कि कल अपना आर्शीवाद प्रदान करे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!