शिवपुरी। रविवारको बैराड़ क्षेत्र से अपहृत हुए राजस्थानी कल्ला पुत्र जुझार सिंह रेवाड़ी का 48 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर अगवा करने वाला गुर्जर गिरोह हैए जो राजस्थान पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध है।
गौरतलब है कि बैराड़ थाने में रविवार की देर शाम वीराराम रेवाड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे भाई कल्ला का पिपरई के जंगल से हथियारबंद गिरोह अपहरण कर ले गया। अपहरण का प्रकरण दर्ज पुलिस ने जंगल में सर्चिंग शुरू कर दी।
सोमवार की रात तक पुलिस को अपहृत की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। एसडीओपी पोहरी के अनुसार वारदात को गुर्जर गिरोह ने अंजाम दिया है और उसका मूवमेंट कुछ समय से चल रहा था।
Social Plugin