मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

शिवपुरी। अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 70 हितग्राही एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत 140 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
ऐसे हितग्राही जो शिवपुरी जिले के निवासी हो, बेरोजगार हो, पूर्व में किसी बैंक या संस्था से ऋण नहीं लिया हो, बी.पी.एल.श्रेणी में आते हो, वह जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति शिवपुरी कार्यालय में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर 15 अक्टूबर 2014 तक जमा कर सकते है।

कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि मु यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र हेतु 20 हजार से 10 लाख रूपए तक का ऋण बैंको के माध्यम से देय होगा, जिसमें वितरित ऋण पर मार्जिन मनी विश्रीय सहायता 30 प्रतिशत अधिकतम 2 लाख रूपए देय होगी। इसी प्रकार मु यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत 20 हजार रूपए तक का ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें मार्जिन मनी विश्रीय सहायता 50 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रूपए तक का प्रावधान है।