शिवपुरी। समाजसेवी संस्था आरएक्स रिसर्च एण्ड मेडिकल फाउण्डेशन के सौजन्य से ग्वालियर वायपास सोनचिरैया होटल के सामने वर्धमान डेंटल क्लीनिक पर 5 अक्टूबर रविवार को नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिल्ली और ग्वालियर के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का परीक्षण करेंगे और उन्हें नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराएंगे।
खास बात यह है कि दंत शिविर में पंजीकृत मरीजों को एक माह तक कभी भी नि:शुल्क वर्धमान डेंटल क्लीनिक पर दिखाया जा सकता है।
सामाजिक संस्था रिसर्च एण्ड मेडिकल फाउण्डेशन की संचालक डॉ. रश्मि गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दंत चिकित्सा शिविर में दिल्ली के प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, डॉ. कपिल अग्रवाल एमडीएस (प्रोस्टो डेंटिस्ट), डॉ. शिवांगी रस्तोगी डेंटल सर्जन एवं ग्वालियर के ओरल सर्जन डॉ. संकेत श्रीवास्तव सहित वह स्वयं मरीजों का परीक्षण कर उनकी दंत चिकित्सा करेंगी।
दंत चिकित्सा शिविर में मरीजों को दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यह चिकित्सा शिविर 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा और उसी दिन मरीजों का पंजीयन किया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यदि पंजीयत मरीजों की सं या अधिक हुई और उसी दिन सभी मरीजों का परीक्षण करना संभव नहीं हुआ तो 5 नव बर तक रजिस्टर्ड मरीज कभी भी अपना परीक्षण वर्धमान डेंटल क्लीनिक पर आकर नि:शुल्क करा सकते हैं।
Social Plugin