जिले की मीडिया का रूख सकारात्मक: एसपी

शिवपुरी। जिले और अंचल की मीडिया का रूख पुलिस विभाग के प्रति हमेशा सहयोगात्मक रहा है जिले सहित अंचल के समस्त पत्रकार साथियों का सहयोग निरन्तर मुझे मिलता रहा है । बैराड क्षेत्र की जनता अपने अधिकारों के प्रति हमेंशा जागरूक रही है।
जनता अगर जागरूक है तो अपराधी कितना ही सातिर क्यों न हो पुलिस की नजर से नही वच सकता और अपराध पर रोक होगी। उक्त बात एसपी डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बैराड़ थाना परिसर में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पुलिस स मान समारोह के दौरान कहीं। उक्त कार्यक्रम बैराड के ग्राम भदेरा में हुये दोहरे हत्याकाण्ड और चोरियों के खुलासे के बाद बैराड प्रेस क्लव और पोहरी के पत्रकार द्वारा आज किया गया। इस मौके पर एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियो को स्मृति चिन्ह देकर उनका स मान किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार, एएसपी आलोक सिंह, एसडीओपी पोहरी एसएन मुखर्जी, टीआई बैराड़ आंनद रॉय और खुलासे मे स मलित समस्त पुलिस कर्मीयों का स्मृति चिन्ह व फूल माला पहनाकर उनका स मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक महेंन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा की गयी,वही विशिष्ठ अथिति के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती व एसडी ओपी पोहरी एस एन मुखर्जी उपस्थित थे। विदित रहे कि पिछले कई वर्षो से बैराड़ क्षेंत्र में लूट, हत्या व चोरी की घटनाएं हो रही थी और पुलिस इन घटनाओं को ट्रेस नहीं कर पा रही थी लेकिन एसपी डॉ सिकरवार के मार्गदर्शन में बैराड़ पुलिस ने पिछले दिनों हुई दोहरी हत्या  के मामले सहित लूट के मामलों को ट्रेस किया है।