आठ अपराधी जिलाबदर तो एक को निगरानी का आदेश

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आरके जैन ने जिले के आठ आदतन अपराधियों को जिलाबदर एवं एक आदतन अपराधी को थाने की निगरानी में रहने के आदेश जारी किए है।

कलेक्टर श्री ने लोकसभा निर्वाचन निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदतन अपराधी भरत पुत्र माखन सिंह गुर्जर निवासी ग्राम गोपालपुर बरेठ थाना देहता, छोटे राजा पुत्र दशरथ सिंह चौहान निवासी मुसाब मोहल्ला एवं थाना खनियाधांना, करन सिंह पुत्र संतोष सिंह गुर्जर निवासी ग्राम ब्लूखो थाना सुभाषपुरा, लड्डू उर्फ विश्वजीत पुत्र कमलजीत पंजाबी निवासी ग्राम चक गढला थाना छर्च, रिन्कू उर्फ  रविन्द्र पुत्र अमर सिंह यादव निवासी ग्राम ढेंकुआ थाना रन्नौद, गोपाल रावत पुत्र हरचरण रावत निवासी ग्राम सिकरावदा थाना सिरसौद, बन्टी उर्फ शिवकुमार पुत्र परशुराम कोली निवासी निजामपुर थाना नरवर, रामकिशन पुत्र काशीराम धाकड़ निवासी इचोनिया थाना रन्नौद को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से एक वर्ष के लिए निरूद्ध किया गया है तथा आदतन अपराधी ज्ञानी पुत्र अद्दू जाटव निवासी थाने के पीछे खटीक पहाडिया करैरा थाना करैरा को एक वर्ष तक की अवधि के लिये संबंधित पुलिस थाना पर प्रत्येक माह की 10 एवं 25 तारीख को उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए है।