शिवपुरी-एकीकृत बाल विकास परियोजना शिवपुरी के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है।
उक्त अनन्तिम चयन के विरूद्ध आपत्तियां सूची प्रकाशन के सात दिवस तक संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है जिस पर जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति द्वारा विचार किया जायेगा। नियत समय के पश्चात प्रस्तुत आपत्ति पर कोई विचार नहीं होगा।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु ग्राम ठर्रा में श्रीमती राजकुमारी वर्मा, ग्राम बीलारा में श्रीमती प्रीति यादव, ग्राम बारां में श्रीमती सीमा शर्मा, ग्राम करसेना में श्रीमती निशा शर्मा को अंनन्तिम चयनित किया गया है।
इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिका हेतु ग्राम कपराना में श्रीमती मंजू यादव, ग्राम महेशपुर में श्रीमती आशा सेन, ग्राम जसराजपुर में श्रीमती मंजू रावत को तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु ग्राम बरखाड़ी में श्रीमती बवीता गुर्जर, ग्राम रामखेड़ी में श्रीमती रामा शर्मा को अनन्तिम चयनित किया गया है।