साईकिल से तीसरी बार सिरडी निकला सांई भक्त

शिवपुरी। शहर के विष्णु मंदिर के पीछे रहने वाले सांई भक्त तोरन पुत्र बाबूलाल चंदेल जो  कि 45 वर्ष के है। वे बुधवार सुबह 10 बजे शहर के सांई मंदिर से सिरडी में स्थित सांई मंदिर की यात्रा के लिये साईकिल से रवाना हो गए है। इस मौके पर उनका क्षेंत्र के लोगो ने माला पहनाकर उनकी यात्रा के लिये शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व वे दो बार साईकिल से ही सिरडी की यात्रा पूर्ण कर चुके है। इस बार की यात्रा में सिरडी के साथ साथ कलक्कता की कालका देवी की यात्रा भी शामिल है।

अपनी यात्रा शिवपुरी से शुरू करने के बाद वे अजमेर पहुचेंगे। इसके बाद वे चित्तोडगढ़ से जाबरा शरीफ होते हुये 1000 किमी की यात्रा पूर्ण करते हुये सिरडी साईकिल से पहुचेंगे। सिरडी पहुंच कर सांई बाबा के दर्शन के बाद वे कलकत्ता में कालका देवी के मंदिर भी जायेंगे।

सांई की पालकी के लिये कर रहे है यात्रा
सांई भक्त तोरन की इच्छा है कि इस बार की यात्रा पूरी होने के बाद सांई बाबा की पालकी सिरडी से शिवपुरी होते हुये निकले। वे इस यात्रा पूर्व दो बार साईकिल से सिरडी की यात्रा कर चुके है।