शराब के लिए पैसे न देने पर युवक को बका मारकर किया घायल

शिवपुरी- शहर भर में पुलिस पहले से ही गुण्डे बदमाशों से परेशान हैं। वहीं गुण्डों के साथ पुलिस बाले भी शामिल होकर गुण्डागर्दी पर अमादा हो जायें तब शहर में शांति व्यवस्था कैसे कायम रह सकती हैं। ऐसा ही एक प्रकरण कमलागंज स्थित नवग्रह मंदिर पर पूजा अर्चना कर लौट रहे हर्षित पाराशर के साथ घटित हुआ।

जब वह मंदिर से अपने घर वापस जा रहा था तभी रास्ते में राहुल बाथम, शिव सिंह आरक्षक एवं प्रशांत बाथम ने उनसे दारू के लिए पैसों की मांग की। हर्षित द्वारा पैसे नहीं दिये जाने पर उसमें ईंट मारी गई। उसके पश्चात उसे पकड़कर एकांत में ले जाकर उसकी जमकर मारपीट कर दी गई साथ उस्तरे से उसका हाथ काट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी जेब में रखे 1200 रूपए लेकर उक्त तीनों युवक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी रिपोर्ट पर से युवकों के प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दो चोरों से जप्त की 13 साईकिलें
शिवपुरी-जिले के खनियांधाना क्षेत्र में पुलिस ने आज  सोनू उर्फ मोनू पुत्र रज्जू कुशवाह, नत्थू यादव पुत्र श्रीपत यादव को चोरी के आरोप में गिर तार कर लिया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 13 साईकिलें बरामद की है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!