शिवपुरी।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 नियम 1995 उपनियम 17(3) के
अधीन जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 30 जनवरी 2014 को
दोपहर 12 बजे से कलेक्टर श्री आर.के.जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट
सभागार में आयोजित की जावेगी।
उल्लेखनीय
है कि यह बैठक सायंकाल 4 बजे रखी गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से अब दोपहर
12 बजे से आयोजित की जावेगी। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया
कि बैठक में अधिनियम अधीन पंजीबद्ध अपराध एवं उनका अन्वेषण, पीडि़त
व्यक्तियों को दी गयी राहत एवं पुर्नवास के संबंध में, अधिनियम अधीन दर्ज
प्रकरणों में प्रकरणवार अभियोजन की समीक्षा, अधिनियम के विभिन्न उपबंधो का
क्रियान्वयन, अधिनियम के उपबंधो के लिये जि मेदार विभिन्न अधिकारियों,
अभिकरणों की भूमिका की समीक्षा, अधिनियम एवं नियमों के क्रियान्वयन हेतु
आवश्यक अन्य बिंदुओं तथा सदस्यों द्वारा उठाये गये बिंदु के विषय में चर्चा
की जावेगी।