युवक की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, चार पर मामला दर्ज

शिवपुरी। गांव में रहकर प्रायवेट डॉक्टर की प्रेक्टिस कर रहे एक चिकित्सक की ग्राम के ही चार युवकों ने मिलकर हत्या कर दी।

हत्या के समय डॉक्टर कुछ अन्य लेागों के साथ अलाव में ठण्ड से बचाव के लिए ताप रहे थे कि तभी आरोपी और चिकित्सक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें आरोपी पक्ष के लोगों ने एक साथ पहुंचकर  उस पर जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें कुल्हाड़ी से वार कर चिकित्सक की हत्या कर दी गई। घटना की जानकरी पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। हत्यारोपी फरार बताए गए है पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक करण सिंह पुत्र दौलत सिंह सोलंकी उम्र 58 वर्ष निवासी बमरा हाल निवासी कुदोनिया गणेश गांव में रहकर प्राईवेट क्लीनिक संचालित करता था और कल ठण्ड अधिक होने के कारण रात्रि करीब 8-9 बजे मुन्ना दुबे की पटोर के पास आरोपी गज्जू धाकड़, अशोक धाकड़ निवासी कुदोनिया गणेश, गुड्डन रावत, शुगर रावत निवासी देहरोद के साथ अलाव जलाकर ताप रहा था। सभी आरोपी शराब के नशे में थे।

जिस कारण मृतक और आरोपियों में झगड़ा हो गया। तभी एक आरोपी गज्जू धाकड़ ने मृतक करण सिंह पर कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम गांव के चौकीदार ने देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आरोपीगण भाग निकले। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने एक आरोपी को गिर तार कर लिया है, लेकिन पुलिस अभी गिर तारी से इंकार कर रही है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!