कुत्ते चट कर गए गाय की लावारिस लाश

शिवपुरी। बड़े दुख का विषय है कि प्रदेश में हिदुत्व का नाम लेने वाली भाजपा की सरकार है और करैरा में भी तमाम हिदुवादी संगठन सक्रिय है इसके बाद भी गउ माता की देख रेख के लिए कोई नही आता मंगलवार को भी एक एैसा ही मामला प्रकाश मे आया झांसी शिवपुरी मार्ग पर स्टेट बैक के सामने एक गाय मृत पड़ी थी उक्त गाय को उठाने सुब से शाम तक कोई नही आया

आलम यह था कि गउ माता को कृत्ते नोच के खा रहै थे और प्रशासन के अधिकारी हिन्दु संगठन के नेता वहां से गुजरते रहै लेकिन किसी ने भी हिन्द्र धर्म में माता कहलाने वाली गाय को किसी ने उठवाने के लिए प्रयास नही किया कुछ आम आदमीयों ने नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारीयों को अवगत कराया लेकिन उसके बाद भी कोई गाय को उठाने नही आया जब मीडिया को जानकारी लगी और पत्रकारों ने प्रशासन को चैताया तब कही जाकर गाय को उठाया गया।

बनना चाहिए गौशाला
करैरा के राष्टीय राजमार्ग हो चाहे नगर के प्रमुख मार्ग हो गाय के झूंड के झूंड कही भी लगे देखे जा सकते है आलम यह है कि आम आदमी का रास्तों से निकला मुश्किल हो रहा है लेकिन करैरा में काम कर रहै समाज सेवी संगठन व प्रशासन कोई भी गोशाला बनाने का मन नही कर रहा कुछ नगर के युवा वर्ग ने भी पूर्व में प्रशासन को ज्ञापन सौपकर गउ रक्षा का के लिए चैताया था लेकिन प्रशासन ने इस और आजतक ध्यान नही दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!