शिवपुरी- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आर.के.जैन ने जिले के 3 आदतन अपराधी को पुलिस अधीक्षक एम.एस.सिकरवार की अनुशंसा पर जिलाबदर घोषित किया गया है।
कलेक्टर आर.के.जैन द्वारा जिले के तीन आदतन अपराधियों को शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से एक वर्ष के लिए निरूद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि राजेश पुत्र राधाकृष्ण शुक्ला निवासी जवाहर कॉलोनी पुरानी शिवपुरी, अखलेश पुत्र गिरवर सिंह यादव निवासी ग्राम कालीपहाड़ी थाना करैरा, सलमान खांन पुत्र हनीफ खांन इंद्रा कॉलोनी थाना कोतवाली जिला शिवपुरी को जिलाबदर घोषित किया गया है।