अब राठौड़ होगें शिवपुरी के नये कोतवाल, और देहात के तिवारी

शिवपुरी। एसपी शिवपुरी डाँ महेन्द्र सिहं सिकरवार ने प्रशासनिक दृष्टि से बीते रोज 5 टीआई सहित 6 एसआई सहित 3 एएसआई का विभिन्न थानो में तबादला कर दिया हैं।

इसी क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी विनायक शुक्ला को भौंती थाने की कमान सौपी हैं। जबकि बैराड़ थाना प्रभारी आरके एस राठौड़ को कोतवाली पदस्थ किया हैं। वही देहात थाना प्रभारी जनवेद सिहं को नरवर भेजा गया हैं और नरवर के थाना प्रभारी को संजीव तिवारी को देहात थाने में पदस्थ किया है।

इसके आलावा एसपी स्काँट प्रभारी आंनद राँय को बैराड़ थाना, भौती थाना प्रभारी  प्रमोद साहु को रन्नौद थाना ,एसआई बदन सिहं पाल को रन्नौद से चौकी प्रभारी
खोड़, एसआई कैलाश नारायण शर्मा को लाईन से कोलारस, एसआई फूल जैन को गोपालपुर से पोहरी थाना, एसआई ब्रजमोहन रावत को गोपालपुर से पोहरी थाना तथा एएसआई जयपाल सिहं सिकरवार को भौंती चौकी से सुनारी, एएसआई कृष्ण गुर्जर को सतनवाड़ा से करैरा व एएसआई कल्याण सिहं कुशवाह को करैरा से सतनवाड़़ा थाने में पदस्थ किया हैं।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!