घर में घुसे चोरों ने जेबर व बाईक तड़ी

शिवपुरी- जिले के नरवर थाना क्षेत्र में बीते रोज तीन अज्ञाब बदमाशों ने घर में घुसकर वहां रखे जेबरात चुरा लिए जब चोर घर में चोरी करने के बाद बाहर निकले तो उन्हें बाईक खड़ी दिखी। जिस पर चोरों ने इस बाईक को भी चुराया और मौके से भाग खड़े हुए।
सुबह होने पर फरियादी को अपने घर हुई चोरी का पता चला जिस पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 382 आईपीसी के तहत मामला कायम कर लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ओमप्रकाश पुत्र नरोत्तम सिंह गुर्जर उम्र 38 वर्ष निवासी वीरखड़ा के मकान की तीन अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़ दी और घर में प्रवेश कर गए और वहां रखी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 06 एमसी 5111 को उठा लिया। 

इसके बाद चोरों ने अंदर कमरे में प्रवेश किया और वहां से सोने की एक जोड़ी झुमकी और अंगूठी सहित कुछ चांदी के आभूषण भी चुरा लिए। रात में जब गृहस्वामी की नींद खुली तो उन्होंने भागते हुए तीन बदमाशों को देखा। इसके बाद जब वह कमरे से बाहर निकले तो उनकी दीवार टूटी हुई थी और मोटरसाइकिल गायब थी। साथ ही कमरे में भी सामान बिखरा हुआ पड़ा था।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!