शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी अग्रवाल महासभा की चेतना रैली 29 को

शिवपुरी- मप्र अग्रवाल महासभा के तत्वाधान में आगामी 29 सितम्बर को शहर के प्रमुख मार्गो से अग्रवाल समाज की सामाजिक चेतना रैली निकाली जाएगी। रैली की शुरूआत मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाल से होगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अग्रसेन चौक पर पहुंचकर संपन्न होगी।

रैली के आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जिसमें रैली का स्वागत करने के लिए जगह-जगह बैनर-होर्डिग्स व पोस्टरों से रैली का अभिवादन किया जाएगा।

मप्र अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष पी.डी.सिंघल ने आयोजित मप्र अग्रवाल समाज की चेतना रैली संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी में कार्यरत अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठन एवं सभी घटक मध्यदेशीय अग्रवाल समाज, मारवाड़ी अग्रवाल समाज, बीसा समाज, मप्र अग्रवाल महासभा, यूथ फेडरेशन वेलफेयर सोसायटी, फ्रेण्ड्स क्लब, अग्रवाल मित्र मण्डल, महिला महासभा, युवा महासभा एवं सभी अग्रवाल महिला संगठनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है तथा इन संगठनों के पदाधिकारियों चौधरी रीतेश जैन, प्रमोद गर्ग, जी.के.बंसल, गिरनार जैन, सुश्री शैला अग्रवाल, मोहनमधुर गुप्ता, कपिल जैन पत्ते वाले, रमेशचन्द गुप्ता,साधना गुप्ता, निशा गुप्ता, राजेश गोयल 'रजतÓ, उत्तम गोयल, राकेश गुप्ता, त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल, अमन गोयल, सुशील अग्रवाल, महेश गोयल, सरोज जैन, पी.डी.गर्ग, पी.के.जैन, गोविन्द बंसल, पी.सी.गुप्ता, सुआला अग्रवाल, गोपालकृष्ण चौधरी, श्रेयांश जैन, हरिबल्लभ बंसल, बी.बी.अग्रवाल, तनुजा गर्ग, सुदर्शन प्रधान, रीतेश जैन पंचायती, पुनीत अग्रवाल, प्रवीण गोयल, रामशरण अग्रवाल, कमलकिशोर गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, आनन्द बंसल, चन्द्र कुमार, मनोज जैन, प्रकाशचंद रूई वाले, हरिओम जैन आदि ने सभी अग्रवाल बन्धुओं से अपील की है कि वे अपने-अपने वाहन दुपहिया-चार पहिया वाहनों से इस रैली में शामिल होने समय पर पहुचें। यह रैली पूरे प्रदेश भर में सभी जिलों पर एक साथ निकाली जाएगी, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में सामाजिक जागृति लाना संगठन को मजबूती देना एवं महाराजा अग्रसेनजी के संदेश को घर-घर पहुंचाना है।