कांग्रेस की वैतरणी पार करने सिंधिया को सीएम प्रोजेक्ट की मांग

शिवपुरी-मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी को यदि आगामी विधानसभा चुनावों में चुनावी वैतरणी पार करनी हैतो इसके लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को शीघ्र अतिशीघ्र मु यमंत्री के लिए प्रोजेक्ट करने की आवश्यकता है इसके लिए एक ओर जहां हमारा ब्राह्मण समाज यह मांग पुरजोर तरीके से करता है तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र से भी यदि ब्राह्मण समाज का प्रत्याशी शिवपुरी व पोहरी किसी भी क्षेत्र से चुनावी समर में उतारा जाए तो यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी पताका फहराने में पूर्ण तरह से सफल साबित होगा।
यह मांग की ब्राह्मण समाज से टिकिट के तलबगार कांग्रेस नेता एड.पीयूष शर्मा ने जिन्होंने इस संबंध में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग उठाई और प्रदेश कांग्रेस से शीघ्र इस ओर ध्यानाकर्षण की गुहार लगाई। साथ ही पीयूष शर्मा का मानना है कि पिछले 10 वर्षों से प्रदेश में भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से भय,भ्रष्टाचार और जनता के साथ छलावा किया है उसके लिए अब सबक सिखाने का समय आ गया है और आगामी कुछ समय बाद होने वाले चुनावों में कांग्रेस मजबूती पार्टी के रूप में उभरकर सामने आएगी इसके लिए केन्द्रीय  मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम प्रोजेक्ट किया जाए तो यह सफलता हासिल करने में आसानी होगी। पीयूष शर्मा के अनुसार अब ब्राह्मण समाज भी एकजुट है और पोहरी व शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में से यदि ब्राह्मण समाज की ओर से वह स्वयं दावेदार घोषित होते है तो निश्चित रूप से इस विधानसभा क्षेत्रमें कांग्रेस विजयी पताका फहराएगी। इस संबंध में शीघ्र ही पीयूष शर्मा सहित ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही दिल्ली पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरदित्य से भेंट कर इस मांग को पूर्ण करने की बात कहेंगें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!