गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर निकली शोभा यात्रा

शिवपुरी। गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के प्रसिद्ध श्रीबालाजी हनुमान मंदिर भक्त मण्डल द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा मॉं राज राजेश्वरी दरबार से शुरू हुई जो अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड होते हुए माधवचौक से निकलकर एबी रोड होते हुए बालाजीधाम मंदिर पहुंची।

जहां विधि-विधान से गुरूपूजन हुआ तत्पश्चात श्रीबालाजी सरकार व गुरूदेव महंत बाबूलाल उपाध्याय के श्रीचरणों में शीश झुकाकर गुरू से आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभायात्रा का नगर में भव्य स्वागत हुआ जहां पेयजल वितरण व पुष्पवर्षा के साथ नगर में शोभायात्रा का धर्मलाभ सभी नागरिकों ने लिया। घोड़ों पर सवार बालाजी सरकार के झण्डे और पीछे-पीछे कतारबद्ध महिलाऐं व पुरूष सहित बच्चों ने इस शोभायात्रा में भाग लिया और एक बघ्घी पर बालाजी सरकार व महंत की झांकी लगाई गई।

श्रीबालाजी सरकार भक्तमण्डल के चरण सेवकों द्वारा गुरूदेव परम श्रद्धेय महंत श्री बाबूलाल उपाध्याय की भव्य शोभा यात्राएं पोहरी, सेसईपुरा, कराहल, श्योपुर, चंदपुरा, पाण्डोला एवं बडोदा में भी निकाली गई। इन शोभा यात्राओं का उद््देश्य शिष्यों द्वारा गुरू स्थान बालाजी धाम की महत्वता के बारे में लोगों को अवगत कराना था कि किस तरह यहां सभी तरह की समस्याओं का निवारण बालाजी महाराज की भोग विधि द्वारा स्वयं बालाजी महाराज विराजमान का स्मरण कर किया। बालाजी भक्तमण्डल द्वारा बताया गया कि संकट ग्रस्त व्यक्ति को सिर्फ मंगलवार के दिन सुबह 9 से 11: 30 के बीच मंदिर पर पहुंचकर बालाजी महाराज के चरणों में अर्जी लगानी होती है। उसके बाद उसके जीवन में आ रही रूकावटों पर विराम लगना प्रारंभ हो जाता है। बरसते पानी और बिगड़ते मौसम के बावजूद भी चरण सेवकगणों द्वारा शोभा यात्राओं के दौरान उत्साह देखते ही बन रहा था।

अनेकों स्थानों पर उत्साह से मना गुरूपूर्णिमा महोत्सव

शहर के विभिन्न स्थानों पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव आज बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। एबी रोड़ स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पर जहां मंदिर के महंत पं.पुरूषोत्तदास जी महाराज का उनके शिष्यों ने गुरूपूजन किया तो वहीं शहर के लुधावली स्थित श्रीपाताली हनुमान मंदिर पर भी महंत लक्ष्मणदास जी महाराज का गुरूपूजन कार्यक्रम किया गया। 

इस क्रम में इन दोनों स्थानों पर श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर विशालभण्डारे का आयोजन भी किया गया। शहर के जल मंदिर परिसर में जिला गायत्री परिवार शिवपुरी द्वारा दीपयज्ञ, हवन पूर्णाहुति एवं गुरूपूजन के साथ संस्कार दीक्षा कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें गायत्री परिजनों द्वारा हवन-पुर्णाहुति में भाग लिया और संस्कार दीक्षा भी दी गई इसके बाद सभी ने मिलकर भण्डारे के रूप में प्रसाद लिया। गुरूपूर्णिमा के इस पावन पर्व पर शहर से लगभग 13 किमी दूर स्थित श्री भैंरोदास जी महाराज की कुटिया पर भी भक्तगण पहुंचे और भैंरोदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। भैंरोंदास जी महाराज के अनन्य भक्त सूबेदार सिंह मुन्ना राजा सहित अनेकों भक्तों ने पहुंचकर महाराजश्री का गुरूपूजन किया। 

इसी क्रम में ठकुरपुरा में पं.दिनेशचन्द्र शास्त्री के सानिध्य में गुरूपूर्णिमा महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। यहां भी श्री शास्त्री जी ने अपने शिष्यों को आर्शीवाद प्रदान किया और इसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!