डीएसपी भदौरिया के निधन पर शोक व्यक्त

शिवपुरी- गत दिवस भोपाल से इन्दौर जा रहे डीएसपी जितेन्द्र सिंह भदौरिया के आकस्मिक निधन पर पूर्व विधायक के.पी. सिंह, एसडीओपी सुरेश सिंह सिकरवार, आलोक सिंह चौहान, डॉ.अमरेन्द्र सिंह चौहान, निर्मल बंसल, एडवोकेट सत्येन्द्र सक्सैना, राजू पुजारी, राजू तिवारी, विनोद तिवारी, हृदेश समाधिया, बॉबी, के.के.खण्डेलवाल सहित इंदिरा नगर में निवासरत अन्य लोगों ने गहन शोक व्यक्त किया है।

यहां बता दें कि पूर्व में स्व.डीएसपी जितेन्द्र सिंह भदौरिया शिवपुरी के इंदिरा नगर में निवासरत रह चुके है इस दौरान वे शिवपुरी जिले के विभिन्न थानों सुभाषपुरा, भौंती, तेंदुआ, पिछोर व शिवपुरी में तत्कालीन एसडीओपी रमन सिंह सिकरवार के कार्यकाल में प्रभारी टीआई के रूप में भी पदस्थ रह चुके है। पीएसक्यू शाखा भोपाल में पदस्थ स्व.डीएसपी जितेन्द्र सिंह का गत दिवस भोपाल से इन्दौर जाते समय दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। 

वे अपनी पत्नि के साथ अपने गृह नगर इन्दौर पहुंचने से पहले ही असमय काल के गाल में समा गए जिससे उनके निधन पर ईष्ट परिजन, मित्रगण व सहयोगयों ने गहन शोक व्यक्त किया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!