नियमों की जानकारी न होने से सजा कम नहीं होती- कलेक्टर

शिवपुरी- ''नियमों की जानकारी नहीं होने से सजा कम नहीं हो जाती" यह बात कलेक्टर श्री आर.के.जैन ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शा.बालक प्राथमिक विद्यालय की निलंबित सहायक शिक्षक श्रीमती गायत्री देवी शर्मा बहाली के अनुरोध पर कहीं।

उन्होनें कहा कि सभी शासकीयकर्मियों को शासन की नियमों की सामान्य जानकारी होना ही चाहिए। जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत आज 123 आवेदन पत्र प्रस्तुत हुए।

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक का दायित्व है कि वह निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचे तथा बच्चों को शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने यह बात श्रीमती गायत्री देवी निलंबित शिक्षकों को समझाइश देते हुए कही। उन्होंने कहा कि गलत कार्य करने पर सजा तो मिलना ही चाहिए, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होना चाहिए। 

इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान उन्होंने नवीन लाइसेंस के प्रकरणों को लंबित रखने तथा ग्राम खजुरी की राशन दुकान पर राशन वितरण की शिकायत पर जांच कराने के निर्देश भी दिए। शासकीय प्राथमिक विद्यालय पाडऱखेड़ा में मध्यान्ह भोजन वितरण के न होने की शिकायत की जांच कराने के भी निर्देश जिला पंचायत सी.ई.ओ. को दिए।   


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!