पाताली हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा आज से

शिवपुरी- परम पूज्य श्रद्धेय श्री श्री 108 नृत्यगोपालदास जी महाराज के आर्शीवाद से तपस्वी रामदास जी महाराज तुलसी आश्रम से शिवपुरी के कृपापात्र लक्ष्मणदास जी महाराज के सानिध्य में संगीतयम श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 14 जुलाई से 22 जुलाई तक स्थानीय श्री पाताली हनुमान जी मंदिर लुधावली पर समस्त भक्तगण लुधावाली वार्ड नं.16 द्वारा किया जा रहा है।
कथा में मुख्य यजमान पारीक्षत बल्लीराम शर्मा सपत्निक होंगें। कथा प्रारंभ से पूर्व आज भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कथा स्थल श्रीपाताली हनुमान मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी जहां से कथा का धर्मलाभ धर्मप्रेमीजनों को कराया जाएगा। कथा में व्यासपीठ से भागवताचार्य पं.सतीश कुमार शर्मा अपने श्रीमुख से भगवान की विभिन्न लीलाओं का वृतान्त श्रवण कराऐंगें। पुराणाचार्य के रूप में पं.अशोक कुमार जी शास्त्री (रांवसर वाले)बदरवास मौजूद रहेंगें। श्री पाताली हनुमान मंदिर के भक्तगणों ने सभी धर्मप्रेमीजनों से सपरिवार कथा मे पहुंचकर धर्मलाभ लेेने का आग्रह किया है। कथा प्रतिदिन दोप.1 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। कार्यक्रम में 14 जुलाई को कलश यात्रा एवं कथा आरंभ जबकि 21 जुलाई को हवन शांति एवं 22 जुलाई को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!