सेवा भारती ने किया वृक्षारोपण

शिवपुरी-नगर को हरा-भरा व प्राकृति संरक्षण में अपनी महती भूमिका निभाने के लिए गत दिवस सेवा भारती शिवपुरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। यह वृक्षारोपण सेवा भारती सहरिया बनवासी बालक छात्रावास फतेहपुर शिवपुरी में किया गया।

जिसमें छात्रावास समिति से दामोदर एवं अधीक्षक ुकेश कर्ण उपस्थित रहे। नगर सेवा भारती की ओर से ओम जी बंसल ने इस अवसर पर कहा कि जो पौधे हमें व हमारे परिवार और जन-जीवन को बनाए रखने के लिए खुली हवा व स्वच्छ वातावरण देते है उन पौधों को हमें घर के सदस्य की तरह मानना चाहिए ताकि हम उन्हें समय-समय पर खाद, पानी व सुरक्षा प्रदान कर सकें और आज भी हम जो वृक्ष लगा रहे है उनकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। 

इस वक्तव्य के बाद प्रांगण में लगाए गए लगभग आधा सैकड़ा फलदार व छायादार पौधों को रोपा गया और उन्हें खाद, पानी देकर सुरक्षा हेतु घेरा बनाकर सुरक्षित किया गया। इस मौके पर शर्मिला बंसल, गोविंद बंसल, सवित जैन, अनिल जैन, जगदीश खण्डेलवाल सहित सेवा भारती के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण भी मौजूद रहे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!