राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के जिलाध्यक्ष बने संजय अवस्थी

शिवपुरी-भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाने और उसके खिलाफ मुखर विरोध दर्ज करने के लिए अब राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के नए जिलाध्यक्ष के रूप में संजय अवस्थी व उपाध्यक्ष के लिए राकेश गुप्ता कमान संभालेंगें।
जिनके निर्देशन में ना केवल भ्रष्टाचार को मिटाया जाएगा वरन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों को साथ लेकर जनसेवा व मानसेवा जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी किए जाऐंगें, जिसमें गरीबों लोग की सहायतार्थ के लिए राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति सदैव तत्पर रहेगी। हर वर्ग के प्रति सेवाभाव का आदर और उसे उसका हक मिले इसके लिए सतत प्रयास रहेंगें, इन वक्तव्यों को संजय अवस्थी ने जिलाध्यक्ष और राकेश गुप्ता ने उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते हुए शपथ के रूप में लिए। 

इस मौके पर मानसून उत्सव के रूप में शानदार गीतों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें गायक कलाकार शकील ने 'तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं..., जहांगीर के बोल 'मितवा..मेरे मीत रे.., दीपक योगी की कैलाश खेर के गीत से सुसज्जित गजल 'सैंया.. ने सभी को अपनी आकर्षित किया। इस दौरान संगीत की इन लहरों पर ढोलक पर ताल भरत ने दी जबकि ओरगन पर प्रकाश और पैड पर साथ रिंकू राठौर ने दिया। इन गीत-संगीतों के बीच राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष संजय अवस्थी और उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता का मनोनयन किया गया। 

शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा इस पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश महासचिव अशोक सम्राट, देहात थाना प्रभारी जनवेद सिंह, समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय अवस्थी, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, मणिकांत शर्मा, राजू (ग्वाल) यादव, पदम जैन काका, राजू तिवारी, लक्ष्येन्द्र शर्मा बंटी, पारम सिंह रावत सिंहनिवास, कालीचरण सोनी, रामकिशन सोनी, डॉ.हरिशंकर धाकड़, कमल शाक्य, गौरव हरितवाल, लालू रघुवंशी, राजाबाबू आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!