ग्राम पंचायत देवरी, बुकर्रा, वण्डा के सचिव, निंलबित

शिवपुरी-जनपद पंचायत खनियांधाना में मनरेगा योजना अंतर्गत 09 जून 2013 को निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
जिसमें पाया गया कि ग्राम पंचायत देवरी, बुकर्रा, वण्डा में मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरों से न मांग पत्र लिये और न ही प्रचलित कार्यों पर कोई मस्टररोल जारी कराये जाने से मजदूरों को रोजगार से वंचित रखने जाने का सचिव मथुराप्रसाद कुशवाह,प्रताप पाल, रामकुमार शर्मा को सौंपे गये पदीय दायित्वों के निर्वाहन में गंभीर लापरवाही, उदासीनता बरते जाने का दोषी पाये जाने से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खनियांधाना द्वारा निलंबित किये जाने की कार्यवाही की गई है। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम 2011 के तहत सेवा नियम 1998 के नियम 3(1) एक,दो,तीन का पालन न करने एवं नियम 23 के प्रावधान अनुसार म.प्र. पंचायत सेवा नियम 1999 के तहत सचिव ग्राम पंचायत देवरी मथुराप्रसाद कुशवाह, सचिव ग्राम पंचायत बुकर्रा प्रताप पाल, सचिव ग्राम पंचायत वण्डा रामकुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि मे सचिव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।