फारेस्ट गार्ड पर हमला

शिवपुरी- देहात थाना अंतर्गत कल लुधावली मे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने की सूचना पर वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गई तो अतिक्रामक ने वनपाल की मारपीट कर दी और वन विभाग की टीम को वहां से खदेड़ दिया। मारपीट होने के बाद वनपाल देहात थाने पहुंचा जहां उसने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने युवक के विरूद्ध धारा 448, 353, 506, 504, 323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधावली क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने की खबर पिछले कुछ समय से वन विभाग को मिल रही थी इन्हीं शिकायतों पर कल वनपाल महेश पुत्र मदनलाल शर्मा उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए अपनी टीम सहित लुधावली पहुंचे जहां अतिक्रामक कमल उर्फ  बल्लू शर्मा निवासी लुधावली ने अपना अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया। तभी वन विभाग की टीम बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने के लिए आगे बढ़ी तभी अतिक्रामक कमल ने टीम पर हमला बोल दिया और वनपाल महेश की मारपीट कर दी। तभी वह वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले और सीधे थाने पहुंच गए और अपनी शिकायत थाने में  दर्ज करा दी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!