आज होगा मंडियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन

शिवपुरी- मंडी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जिले की 11 मंडियो के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का निर्वाचन 7 जनवरी को संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त निर्वाचन हेतु प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति शिवपुरी के लिए प्राधिकृत अधिकारी श्री आर.ए.प्रजापति, तहसीलदार शिवपुरी, को बनाया गया है। इसी प्रकार कृषि उपज मंडी समिति बदरवास के लिए श्री ए.के.वाजपेयी तहसीलदार बदरवास, करैरा के लिए श्री सतीश वर्मा, तहसीलदार करैरा, पोहरी के लिए श्री आर.के.शर्मा, तहसीदार पोहरी, खनियांधाना के लिए श्री जे.पी.गुप्ता तहसीलदार खनियांधाना, कोलारस के लिए श्री नवनीत शर्मा, तहसीलदार कोलारस, खतौरा के लिए श्री विश्वनाथ राजपूत नायब तहसीलदार खनियांधाना, मगरौनी के लिए श्री एल.के.मिश्रा तहसीलदार नरवर, पिछोर के लिए श्री वी.पी.श्रीवास्तव, तहसीलदार पिछोर, रन्नौद के लिए श्री एम.पी.साहू, नायब तहसीलदार रन्नौद, बैराड़ के लिए श्री टी.सी.जैन, तहसीलदार बैराड़ को उक्त मंडियों के लिये निर्वाचन की कार्यवाही हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन की प्रक्रिया 07 जनवरी 2013 को प्रात: 10.30 से संबंधित मंडी कार्यालय में आयोजित की जावेगी। 

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु 07 जनवरी 2013 को सदस्यों की उपस्थित 10.30 बजे से, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध में (प्रकिया से) उपस्थित सदस्यों को 11 बजे से 11.15 बजे तक अवगत कराया जावेगा। नाम निर्देशन पत्र 11.15 बजे से 11.45 बजे प्राप्त करना होंगे, नाम निर्देश पत्रों की संवीक्षा 11.45 बजे से 12 बजे तक की जावेगी, विधिमान्य नाम निर्देशन पत्रों की सूची 12 बजे से 12.15 बजे तक तैयार की जावेगी, नाम निर्देशन पत्र वापिसी का समय 12.15 बजे से 12.45 बजे तक रहेगा। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यार्थियों की सूची व मतपत्र 12.45 बजे से 1 बजे तक तैयार किये जावेंगे। मतदान 1 बजे से 2 बजे तक किया जावेगा एवं मतगणना एवं परिणाम की घोषणा मतगणना के तत्काल बाद की जावेगी। 

उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु 07 जनवरी 2013 को नाम निर्देशन पत्र 2.30 बजे से 3 बजे तक प्राप्त करना होगें, 3 बजे से 3.15 बजे तक नाम निर्देश पत्रों की संवीक्षा की जावेगी, विधिमान्य नाम निर्देशन पत्रों की सूची 3.15 बजे से 3.30 बजे तक तैयार की जावेगी, नाम निर्देशन पत्र की वापिसी 3.30 बजे से 3.45 बजे तक की जावेगी। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यार्थियों की सूची व मतपत्र 3.45 बजे से 4 बजे तक तैयार किए जावेगें, मतदान का समय 4 बजे से 5 बजे तक रहेगा एवं मतगणना और परिणाम की घोषणा मतगणना के तत्काल बाद की जावेगी।   
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!