पूर्व लेखापाल साठे का लंबी बीमारी के बाद निधन

शिवपुरी-महराष्ट्र समाज शिवपुरी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सेल्स टेक्स विभाग के सेवानिवृत लेखापाल सुधाकर राव साठे का लंबी बीमारी का बाद निधन हो गया। 75 वर्षीय श्री साठे 4-5 वर्ष से अस्वस्थ्य थे। रविवार की देर शाम को उन्होने बोलते हुए प्राण त्याग दिए।

शहर के मुक्तिधाम पर सोमवार को उनके ज्येष्ठ पुत्र सुधीर साठे ने मुख अग्निी दी। शवयात्रा में आर्य समाज के बड़ी संख्या में नागरिक, क्रिकेट खिलाड़ी, महाराष्ट्र समाज के पदाधिकारी, कर्मचारी शामिल थे। महाराष्ट्र समाज ने श्रृद्वाजंलि भवन में शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की।  

श्री साठे के निधन पर  महाराष्ट्र समाज के ट्रस्ट अध्यक्ष  डीएस धुवेकर, शरद जावड़ेकर, डॉ एनव्ही मुले, चन्द्रकांत रत्नाकर, जंयत बक्षी, संजय बांगीकर, विजय करकरे, सुभाष चालीसगांवकर, बाबा तैंलग, विनय राहुरीकर, नितिन मंदसौरवाले, एमआर नेवासकर, लक्षमण मरकले, विकास तीसगंावकर, शरद गलगले, दिवाकर चितले, एचआर नेवासकर एडव्होकेट, सुरेश डौंगरे आदि ने शोक जताया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!