मनरेगा: 8 सचिव निलंबित, 11 का कटेगा वेतन, उपयंत्री को थमाया नोटिस

शिवपुरी- महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना सहित ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं में रूचि न लेने वाले 8 सचिवों को निलंबित करने तथा 11 के वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर आर.के.जैन द्वारा गत दिवस खनियांधाना, पिछोर में योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए।

कलेक्टर श्री जैन ने जनपद पंचायत पिछोर के अंतर्गत रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वर्ष 2011-12 में कोई राशि व्यय नहीं होने पर ग्राम पंचायत देवगढ़ के सचिव भानू प्रताप सिंह चौहान, देवरीखुर्द के सचिव मन्नूलाल आदिवासी, ग्राम पंचायत पायगा के सचिव श्रीमति बृजलता सोनी, ग्राम पंचायत आगरा सचिव रामनिवास लोधी, भड़ोरा सचिव मुलायम सिंह लोधी को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए है तथा रामप्रकाश लोधी सचिव गणेशखेड़ा, जनपद पिछोर, कृष्ण झा सचिव ग्राम पंचायत भंवरहार, अशोक सचिव ग्राम पंचायत गढोईया, कृष्ण पाल सिंह परमार सचिव ग्राम पंचायत चंदावनी, अजब सिंह लोधी, सचिव ग्राम पंचायत रूपेपुर, राकेश गुप्ता उपयंत्री जनपद पिछोर का एक माह का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। 

इसी प्रकार जनपद पंचायत खनियांधाना मे श्री संजीव राय सचिव ग्राम पंचायत घिंलोदरा, श्री गजेन्द्र सिंह लोधी सचिव ग्राम पंचायत, बूधोनराजापुर, श्री बृंदावन लोधी सचिव बसाहर अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत रेडी हिम्मतपुर को रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2011-12 में कोई राशि व्यय नहीं करने से निलंबित किए गए। श्री अनील पटेरिया संविदा उपयंत्री को शासकीय कार्य में लापरवाही बरते जाने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। 

श्री जैन ने मर्यादा अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत अछरौनी, कमालपुर, बामौरकलां, मायापुर, मुहारीकलां के पंचायत सचिवों को 28 फरवरी 2013 तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। लक्ष्य पूर्ति पूर्ण होने तक वेतन रोके जाने वाले सचिव श्री चंदपाल सिंह परमार सचिव ग्राम पंचायत पिपरोदा उबारी का वेतन योजना की लक्ष्य पूर्ति होने तक रोकने के निर्देश दिए। श्री लखी राम सचिव ग्राम पंचायत बघारी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत प्रचलित कार्य तक 31 जनवरी 2013 तक पूर्ण होने पर ही वेतन भुगतान किये जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पहाड़ाखुर्द, खड़ीचरा, भरसूला, खिरकिट, मुढिय़ा के सचिवों के 15 दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिऐ।