
यहां बता दें कि 50 वा स्वर्ण जयंती ज्योतिष सम्मलेन अखिल भारतीय मंच जालंधर पंजाब में 22-23 दिसंबर 2012 को आयोजित कार्यक्रम में भारत के कई विद्वान सम्लित हुए। इस कार्यक्रम में ज्योतिष के विकास के लिए ज्योतिष मंच का आयोजन होता है। साथ ही भारत के कई विशेष मुद्दों पर ज्योतिषीय गडऩा द्वारा विचार किया जाता है।
दो दिन के सेमीनार के भारत के कई प्रान्तों से ज्योतिषी आकर अपने अपने विचार प्रस्तुत करते है। ज्योतिष विशुद्ध रूप से भारतीय संस्कृति की अनुपम देन है। इस विद्या को अधिकारिक रूप से प्रफुल्लित करने के जरूरत है। पहले विदेशी हमलावरों और फि र अंग्रेजो ने विभिन्न प्रकार से इसे बाधित करने का प्रयास किया है। पं राजीव शर्मा के द्वारा किये गए इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना की है।
इस मौके पर पंजाब के विधायक मनोरंजन कालिया एवं प्रदेश सचिव भाजापा् रवि महेन्द्रू, उद्योगपति नीरज मित्तल, एकुलदीप सलूजा सहित अनेक गणमान्य लोगो की उपस्तिथि रही और जयोतिषियो का सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में ही पं.विकासदीप शर्मा मंशापूर्ण वालों को ज्योतिष भास्कर की उपाधि से सम्मानित किया गया है।