विकास से कोसो दूर गायत्री कॉलोनी

शिवपुरी-जिले में म.प्र. सरकार द्वारा अनेको योजनाऐं संचालित है और  चहुंओर विकास की गंगा बह रही है पर यही पर नगर पालिका शिवपुरी की गायत्री कॉलोनी राजनेतिक दबाव के चलते विकास से कोसों दूर है शिवपुरी की बार्ड न. 13 में गायत्री कॉलोनी जहां के नागरिक पशु समान जीवन जीने को मजबूर है

यहां पर न तो गलियों में सड़क है न ही नाली है न ही गंदा पानी निकास की कोई व्यवस्था है न ही पेयजल की व्यवस्था है और न ही लाईट है। कहने को नल की लाईन बिछी है पर सालों से उसमें पानी की बूंद के दर्शन नहीं हुये लाईट है पर दिन में 20 बार आती-जाती है कई बार तो 3 दिन तक लाईट नहीं आती बिजली के तार इतने सड़ चुके हैं कि हर दिन टूटते रहते हैं और बीच रास्ते में गिर जाते हैं 

जिससे कई बार बडी दुर्धटना होने का भय रहता है नालियां बंद है बारिश्श में यहां ऐसा लगता है कि गायत्री कॉलोनी तालाब में डूबी हुई है और सभी घरों में पानी तक भर जाता है ऐसा नहीं है कि यह कॉलोनी जिला मुख्यालय से कई कि.मी. दूर हो  मात्र 500 मीटर पर जिला कलेक्ट्रेट स्थित है और मेन रोड इसकॉलोनी से हाइबे पर यह कॉलोनी स्थित है सभी राजनेता, सीाी जिला अधिकारी यहीं से गुजरते हैं पर उन्हें यह सब नजारा दिखाई नहीं देता।

ऐसा नहीं है कि हां के कॉलोनीवासियों ने कहीं भी शिकायत न की हो जन सुनवाई में 50 बार  नगर पालिका सी.एम.ओ. को बीसियों बार  व पार्षद को तो हर दिन जानकारी देते हें पर पार्षद यही रोना रोता है कि मेरी कोई भी अधिकारी नहीं सुनते और इसकी आड में पार्षद समस्त कॉलोनीवासियों को पैसों में टैंकर बेचता है अब तो यही एक आखिरी मांग है कि हमारी कॉलोनी में सड़क, लाईट, पानी, नाली का समुचित प्रबंध कराया जाये नहीं तो समस्त कॉलोनीवासियों को आंदोलन करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।