नीलगाय ने मचाया उत्पात, बस स्टैण्ड पर मौजूद यात्रियों में मची अफरा-तफरी

शिवपुरी-  आज सुबह नए बस स्टेण्ड पर एक नील गाय ने जमकर उत्पात मचा दिया। जिससे यात्रियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया और यात्री ईधर-उधर भागते हुए दिखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग की टीम सूचना के दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची और नील गाय का उत्पाद बस स्टेण्ड क्षेत्र में बरकरार रहा।

कुछ लोगों ने आकर नील गाय को चारा खिलाकर काबू में किया। उसके बाद नील गाय का उत्पात कम हुआ। लेकिन वन विभाग की टीम को बार-बार सूचना देने के बाद भी वहां नहीं पहुंची और नील गाय पूरे बस स्टेण्ड क्षेत्र में घूमती रही और यात्री भी बसों से नीचे नहीं उतरे। खबर लिखे जाने तक नील गाय बस स्टेण्ड क्षेत्र में ही घूमती हुई देखी गई।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!