अध्यापकों ने की शासन के खिलाफ बगावत, आज भी नहीं पहुंचे पढ़ाने

शिवपुरी-प्रदेश व्यापी हडताल के चलते करैरा व्लॉक के अधिकांश स्कूलों के वच्चे अध्यापकों के दर्शनो को तरसते रहे। संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर अध्यापक, संविदा,गुरूजियों ने शासन की धौंस को दरकिनार करते हुये पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन किया। धर्मेन्द्र जैन आमोल ने विज्ञप्ति में बताया कि करैरा व्लॉक के तीनों संकुलों को मिलाकर सरकारी आंकडों अनुसार 557 हडताल पर रहे, जवकि हकीकत में आज हजारों की संख्या में 80 प्रतिशत लोग हडताल पर रहें।

जिसमें उत्कृष्ट करैरा तथा कन्या करैरा उ.मा.वि. में शतप्रतिशत हडताल पर रहकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस चौकी के पास टेन्ट लगाकर किये जा रहे धरना प्रदर्शन में करैरा बी.आर.सी.सी. अफाक खान ने भी पहुॅच कर अपना सर्मथन कर आगामी आन्दोलनो में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रांतीय स्तर मनोहर दुवे के नेतृत्व में सरकार से बार्ता विफल हो जाने के कारण अव आगामी 25 दिसम्बर से आन्दोलन किया जावेगा। 

आज के आन्दोलन में मुकेश तिवारी, संजय दुवे, मुरारी गुप्ता, राकेश जोशी, बीरेन्द्र हाडा, डी.डी.मोर्य, पूजा शर्मा, कविता लोधी, संध्या व्यास, जगदीश धाकड, हामिद कुर्रेशी, पुष्कर त्रिपाठी, अरविन्द यादव, रामदेवराम भगत, गोविन्द कुशवाह, कालीचरण शर्मा, अभिजीत श्रीवास्तव, संदीप सोनी, हाकिम सिंह रावत, दिलीप जोशी, आलोक श्रीवास्तव, बिजय भगत, सुल्तान वेग, पुष्पा श्रीवास्तव बालकृष्ण जाटव, अबधेश गोस्वामी, जयकुमार श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव, सुदामा साहू आदि समस्त अध्यापकों से रैली निकालते हुये ब्लॉक में अध्यापकों की क्रमोन्नति को लेकर जनपद सी.ई.ओ. को ज्ञापन सोपते हुये शीघ्र निराकरण की मांग की ।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!