विद्युत एवं सिंचाई विभाग से किसान त्रस्त

शिवपुरी/नरवर-नरवर क्षेत्र में एक ओर जहां सिंचाई विभाग की दांया तट नहर से ग्राम पोहा के पास खेतों में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से किसान परेशान बने हुए है। वहीं दूसरी ओर बिना विद्युत उपयोग के ही विद्युत विभाग द्वारा किसानों को भारी रकम के बिल थमाकर आर्थिक एवं मानसिक रूप से पीडि़त किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के ग्राम मुबारिकपुर मजरा पोहा में ग्यासिया पुत्र रतना, देवीसिंह पुत्र रामनाथ, हरीसिंह पुत्र लालचन्द, धर्मपाल पुत्र कल्लाराम, हरनाम पुत्र लालचंद, सुखलाल पुत्र जग्गू, केसरिया पुत्र राधे एवं धनीराम कुशवाह आदि की करीब 20 हैक्टर भूमि में सिंचाई विभाग की दांया तट नहर में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से किसानों की गेहंूू की खड़ी फसलें बरबादी की ओर है उक्त संबंध में ग्रामीणों द्वारा सिंचाई विभाग से दांया तट नहर संभाग के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत कर अतिरिक्त पानी रोके जाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर बिना विद्युत उपयोग के ही बिजली विभाग द्वारा हजारों रूपये का बिल थमाकर मजरा पोहा के किसानों को आर्थिक रूप से पीडि़त किया जाकर सिंचाई विभाग एवं विद्युत विभाग रूपी दो पाटों के बीच में पीसा जाकर किसानों को बर्बाद करने का षडयंत्र किया गया है। पीडि़त कृषकगण इमरतलाल, ग्यासिया, देवीसिंह, रामनथ, हरीसिंह, धर्मपाल, कल्ला, हरनाम, सुखलाल आदि ने जिला प्रशासन से न्याय प्रदान करने की मांग की है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!